गाजियाबाद में यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिया गोल्ड मेडल।
बिश्रामपुर। नगर के युवा समाजसेवी अंशुल गोयल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने गाजियाबाद में एक भव्य समारोह में डी लिट की मानद उपाधि के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानि किया है। यूनिवर्सिटी के 16 वें राष्ट्रीय समारोह में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा लोगों को यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी की उपाधि दी गई है। उल्लेखनीय है कि अंशुल गोयल कई समाज सेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुडे हुए हैं। समय-समय पर जनसेवी कार्यों के साथ परिवार की विरासत के रूप में हर समय लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर भी रहते हैं। श्री गोयल को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि से पूरे नगर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। गाजियाबाद के द मोनार्क इन्द्रपुरम हैबीटेड सेंटर में आयोजित समारोह में देश-विदेश के विख्यात जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी विभूतियों के हाथों अंशुल गोयल को यह सौगात समाज सेवा के क्षेत्र में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान की गई है। यूनिवर्सिटी के इंडिया के कोआर्डिनेटर डॉ. दिनेश पाण्डेय ने बताया कि लगभग एक वर्ष से उपर की अवधि से अंशुल गोयल की प्रोफाईल व उनके कार्यों पर यूनिवर्सिटी की टीम कार्य कर रही थी। यूनिवर्सिटी के नॉम्स में अंशुल गोयल के द्वारा किए गये उल्लेखनीय कार्यों को यूनिवर्सिटी की टीम ने प्राथमिकता से लिया और उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर आफ फिलॉशफी की उपाधि से नवाजा गया है। इस दौरान योग गुरू योगी प्रियव्रत अनिमेश, रिसला पोलो क्लब के फाउंडर प्रेसिडेंट कर्नल अजय अहलवात, पद्मश्री कंवल सिंह चौहान, मंगलमय ग्रुप की एमडी डॉ.मंजू गुप्ता, कैडिला फार्मा के वाइस प्रेसिडेंट डॉ.पी के राजपूत, अफगानिस्तान की जर्नालिस्ट हीना पेगम, डॉ. दीपिका जोशी, राईटर प्राची गुप्ता, यूएसए की सीमी हार्डिंग, कॉर्पोरेट कोच डॉ.अमायरा यादव व शिवानी शर्मा सिंह की उपस्थिति में यह उपाधि अंशुल गोयल को प्राप्त हुई। मारवाड़ी युवा मंच, गंगा ग्राम उत्थान समिति, अग्रवाल युवा सम्मेलन सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय अंशुल गोयल को मिली इस उपलब्धि से नगर में हर्ष व्याप्त है और लोगों ने उन्हें बधाईयां दी हैं। अंशुल गोयल नगर के वरिष्ठ समाज सेवी व कांग्रेस नेता सुभाष गोयल के सुपुत्र हैं और पिता की ही तरह विरासत में समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं।