Home छत्तीसगढ़ संस्कार बने भाजयुमो के जिला मंत्री

संस्कार बने भाजयुमो के जिला मंत्री

0

संगठन में कद बढ़ने पर कहा कि जिले में युवाओं की होगी मजबूत टीम

सूरजपुर:-शहर के युवा तुर्क संस्कार अग्रवाल को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मंत्री बनाया गया है पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए यह दायित्व भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत की सहमति व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने सौंपा है, जिससे उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

गौरतलब है की छात्र राजनीति से लेकर युवा राजनीति में संस्कार अग्रवाल अपनी सक्रिय कार्यशैली से एक अलग पहचान बन चुके हैं। वे संगठन सहित मारवाड़ी युवा मंच में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सक्रिय कार्यशैली का परिचय दिया है जिससे युवाओं में वे लोकप्रिय भी है। वर्तमान में वे भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया, जिला सहसंयोजक आईटी सेल, भाजयुमो शहर महामंत्री, सांसद प्रतिनिधि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा(आरईएस) विभाग जिला सूरजपुर विभिन्न दायित्वो की जिम्मेदारियो के कार्यभार का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रखा है जिसका वे निष्ठा और ईमानदारी के साथ बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

भाजयुमो संगठन में इस अहम दायित्व के मिलने पर उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझे जिस विश्वास के साथ नई जिम्मेदारी दी है उसका मैं सफलतापूर्वक निर्वहन करुंगा। संगठन की मजबूती के लिए युवाओं की मजबूत टीम तैयार की जाएगी।