Home छत्तीसगढ़ बचेड़ी तटबंध के कार्य के लिए 2.37 करोड़ रूपए स्वीकृत छत्तीसगढ़ बचेड़ी तटबंध के कार्य के लिए 2.37 करोड़ रूपए स्वीकृत By admin - September 12, 2023 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बेमेतरा जिले के विकासखण्ड-साजा की सुरही नदी पर बचेड़ी तटबंध कार्य के लिए दो करोड़ 37 लाख 46 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है।