Home छत्तीसगढ़ मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर में….कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर होगा मंथन,...

मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर में….कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर होगा मंथन, कल राजनांदगांव में होगी सभा, जानें क्या है सियासी मायने?

0

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। राजधानी पहुंचते ही खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर बैठक में चर्चा होगी। अगले दिन शुक्रवार को राजनांदगांव में खड़गे की सभा होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात 8 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उन्हें रिसीव करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पार्टी के बड़े नेता एयरपोर्ट जाएंगे। उसके बाद नवा रायपुर के होटल मेफेयर में बैठक होगी। पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। यहां टिकिट के अलावा घोषणा पत्र और अन्य चुनावी मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी।

जल्द आएगी पहली लिस्ट
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनादगांव दौरे के बाद जारी होगी खड़गे का 8 सितंबर को राजनांदगांव है। इससे पहले उनकी मौजूदगी में बैठक होगी। इसमें खड़गे अपनी अंतिम मुहर लगाएंगे है। खड़गे के जाने के बाद ही सूची जारी किए जाने की संभावना है, जो 9 या 10 सितम्बर को जारी होगी।
रमन के गढ़ में खड़गे की सभा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव पहुंच रहे हैं। वे सोमनी से लगे ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की विधायकी वाला क्षेत्र है लिहाजा रमन के गढ़ में खड़गे समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एक साथ दिखाई देंगे। इस दौरे पर विपक्ष अपनी नजर बनाए हुए हैं कि कांग्रेस की सियासी जमघट का कितना असर राजनांदगांव में दिखाई देता है।

इससे पहले जांजगीर में हुई थी सभा
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा जांजगीर जिले में आयोजित की गई थी। यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी, राजनांदगांव में भी डोंगरगढ़ एससी सीट हैं, साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी SC वर्ग का प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए जांजगीर के बाद अब राजनांदगांव में मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं।