Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा 8 सितंबर को….रायपुर में दो दिन चली मैराथन...

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा 8 सितंबर को….रायपुर में दो दिन चली मैराथन बैठक के बाद भी फैसला नहीं; सैलजा बोलीं- CEC लेगी निर्णय

0

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक सोमवार शाम खत्म हो गई। रायपुर में रविवार से चल रही मैराथन बैठक के बावजूद अभी तक प्रत्याशियों पर फैसला नहीं हो सका है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, सीईसी की बैठक के बाद 8 सितंबर को प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

सीएम हाउस में सोमवार को पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई और उसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की। इसमें सीएम भूपेश और प्रभारी सैलजा सहित पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत व सभी सदस्य मौजूद रहे। कुमारी सैलजा ने कहा कि, बैठक में सभी नेताओं ने अपने सुझाव रखे थे। अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

दोनों ही बैठक में प्रत्याशियों की सूची पर भी मंथन हुआ। हालांकि प्रत्याशियों के नामों पर फैसला नहीं हो सका। कांग्रेस की चुनाव समिति की रविवार को भी देर रात तक बैठक चली थी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा था कि, बैठक में अच्छा फीडबैक मिला है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लोगों का उत्साह नजर आ रहा है।

सैलजा ने बैठक के बाद ये कहा था

  • कांग्रेस पार्टी और राहुल जी पर छत्तीसगढ़ के लोगों ने विशेष भरोसा रखा है।
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का फिर से छत्तीसगढ़ दौरा होगा। वे आएंगे और पार्टी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
  • प्रदेश का युवा, गरीब या किसान और मजदूर या आम आदमी हो, सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
  • 5 साल के विकास में उन्हें हिस्सेदारी मिली है।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव दौरे पर आ रहे हैं।
  • मोदी जी भी उनके सामने जवाब दे नहीं पाते।
  • सभी एक साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे।
  • भारत जोड़ो यात्रा के 7 सितंबर को 1 साल पूरे हो रहे हैं। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किया जाएगा।
  • राहुल गांधी जी ने पूरे देश को एक साथ जोड़ा है। नफरत के माहौल में मोहब्बत की दुकान खोली है।
  • राहुल जी के साथ पूरे देश के युवा, बुजुर्ग और बच्चे उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि वे हर वर्ग के लोगों की बात सुनते हैं।
  • चुनाव में सभी पदाधिकारियों को जिला व संभाग स्तर पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
  • AICC ने सभी को जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया है।
  • सभी पदाधिकारियों को चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।
  • हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर कोई दबाव नहीं है।
  • अगर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस की पहली लिस्ट 8 सितंबर तक:राजीव भवन में देर रात तक मंथन, नामों पर नहीं हो सका फैसला; आज भी बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति की रविवार देर रात तक रायपुर स्थित राजीव भवन में चली बैठक में दावेदारों के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। पार्टी प्रत्याशियों के चयन में उलझ गई है। ऐसे में चुनाव समिति की आज फिर से बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, बैठक में अच्छा फीडबैक मिला है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे