Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग टीम के सदस्य एल हनुमंथैया का बस्तर दौरा:आज 8 विधानसभा...

कांग्रेस स्क्रीनिंग टीम के सदस्य एल हनुमंथैया का बस्तर दौरा:आज 8 विधानसभा के कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, चुनाव जीतने बनाएंगे रणनीति

0

छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ एल हनुमंथैया आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर संभाग के 8 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में इस साल होने वाले चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही बस्तर की सीटों को फिर से कैसे जीतेंगे इस पर मंथन किया जाएगा। चुनाव के लिहाज से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि, डॉ एल हनुमंथैया आज सुबह 9 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक में दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, नारायणपुर, जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर और कोंडागांव विधानसभा सीट के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। बैठक सुबह 9 बजे से शुरू होगी जो देर शाम तक लगातार चलेगी।

जिसके बाद डॉ एल हनुमंथैया कार से कांकेर निकलेंगे। अगले दिन वहां कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और धमतरी जिले के धमतरी, कुरूद समेत अन्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।