Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल:कल से 13 सितंबर तक नहीं...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल:कल से 13 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, एक महीने में 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द

0

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रेलवे बोर्ड ने डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के चलते फिर से 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया हैं। ये गाड़ियां तीन से 12 सितंबर तक नहीं चलेंगी। ट्रेन कैंसिलेशन की हालात यह है कि बीते एक महीने में रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है, जिसकी वजह से 25 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

रेलवे बोर्ड के आदेश पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन सहित, जबलपुर, भुवनेश्वर, पूर्वोत्तर और दूसरे जोन में रेलवे लाइन निर्माण का काम चल रहा है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या फि​र परिवर्ति​त मार्ग से चलाई गई। फिलहाल छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों के कैंसिलेशन 2 अगस्त से शुरू हुआ है, जो अभी भी जारी है।

कटनी रूट की 24 ट्रेनें थीं कैंसिल
मुंबई-हावड़ा और कटनी रूट की 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। इस रूट की कई गाड़ियां अभी भी पटरी पर नहीं आ पाई है। इस दौरान 50 से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं हैं और अभी भी चलाई जा रही है। ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से हजारों की संख्या में लोगों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। ट्रेन रद्द होने से रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है और रेलवे प्रशासन को लाखों रुपए रिफंड करना पड़ रहा है।

25 हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित
अगस्त महीने के पहले सप्ताह से अलग-अलग ति​थियों में ट्रेनें कैंसिल रहीं। पिछले एक महीने की बात करें तो 25 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रेलवे लोकल ट्रेनों को ज्यादा कैंसिल कर रहा है, जिसका असर दैनिक यात्रियों पर पड़ रहा है। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द होने के कारण 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। इन्हें रेलवे को रिफंड लौटाना पड़ा है। जिससे रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हुआ है।

दूसरी और तीसरी लाइन के साथ मेंटेनेंस का चल रहा है काम
रेलवे के अफसरों के मुताबिक बिलासपुर सहित दूसरे जोन में स्टेशनों के यार्ड की रिमॉडलिंग, दूसरी और तीसरी लाइन बिछाने के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए नॉनइंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी रखरखाव की वजह से भी ट्रेनों को कैंसिल करने की बात कही है।

अब डेलवपमेंट और मेंटेनेंस के नाम पर 16 ट्रेनें कैंसिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस काम के चलते रेलवे ने 16 ट्रेनों को तीन से 13 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।