Home छत्तीसगढ़ रायपुर जिले की 4 सीटों पर 3-3 नामों का पैनल….सभी मंत्रियों की...

रायपुर जिले की 4 सीटों पर 3-3 नामों का पैनल….सभी मंत्रियों की टिकट लगभग तय, 7 तक आएगी 20 से ज्यादा की सूची

0

छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकांश मंत्रियों की टिकट लगभग तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा डा. शिव डहरिया, उमेश पटेल की विधानसभा सीटों से सिंगल नाम पीसीसी की भेजे गए हैं। वहीं रायपुर जिले की सात में चार सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है जबकि रायपुर पश्चिम, आरंग और अभनपुर से सिंगल नाम भेजे गए हैं।

कई विधानसभाओं से सिंगल नाम भेजे जाने की शिकायत पीसीसी तक पहुंची है। इसके ​साथ ही कुछ जिलाध्यक्षों की शिकायत भी हुई, जो दावेदारी कर रहे हैं। आरोप है कि इन जिलाध्यक्षों ने पैनल में अपने नाम के साथ मजबूत कैंडिडेट की जगह कमजोर लोगों के नाम लिखकर पीसीसी काे भेज दिए हैं। बताया गया है कि 3 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में दावेदारों के नामों पर विचार कर एक नई सूची तैयार की जाएगी।

चार सितंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें सभी सीटों पर एक-एक नाम तय कर लिए जाएंगे। जहां पर ज्यादा विवाद की स्थिति होगी वहीं पर दो नामों का पैनल बनेगा। छह सितंबर को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसी रात को या फिर सात सितंबर को कांग्रेस पहली सूची जारी कर देगी। इस सूची में 20 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे।

अभनपुर की शिकायत पहुंची

जिलों से सिंगल नाम भेजे जाने की पीसीसी तक शिकायत भी पहुंचने लगी है। इसमें अभनपुर से पहली शिकायत दावेदार टिकेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। ठाकुर ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर आरोप लगाया है कि कई दावेदार होने के बाद भी सिंगल नाम भेजा गया है। ब्लाक अध्यक्षों ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा एक नाम की अनुशंसा कर दी है। पश्चिम से महामंत्री सुबोध हरितवाल, संयुक्त महामंत्री शिवसिंह ठाकुर ने भी आप​त्ति दर्ज की है। दक्षिण से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी भेदभाव का आरोप लगाया है।

इन सीटों पर सिंगल नाम

  • पाटन- भूपेश बघेल
  • अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव
  • कवर्धा – मोहम्मद अकबर
  • साजा- रविन्द्र चौबे
  • दुर्ग ग्रामीण- ताम्रध्वज साहू
  • कोंटा- कवासी लखमा
  • आरंग- डा. शिव डहरिया
  • खरसिया- उमेश पटेल
  • कोरबा- जयसिंह अग्रवाल
  • अहिवारा/नवागढ़- गुरु रुद्रकुमार।

पैनल पर होगा विचार: बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ जगहों से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। जिला कांग्रेस से पैनल के साथ ही सभी आवेदन भी मंगाए गए हैं इसलिए इस बात की गुंजाइश कम है कि किसी भी सीट पर कमजोर दावेदार या फिर जिनके सिंगल नाम आए हैं उनके नामों पर चर्चा नहीं की जाएगी।