छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए रणभेरी लगभग बज चुकी है लेकिन कांग्रेस ने अपनी सेना की घोषणा नहीं की है वहीं भाजपा ने अपने 21 उम्मीदवारों की टिकट घोषित कर प्रारंभिक घोषणा करके बढ़त बना ली है। इस सप्ताह और कई सीटों पर भाजपा टिकट की घोषणा कर सकती है इनमें रायगढ़, शक्ति, जांजगीर, जशपुर, बस्तर, चंद्रपुर जैसे हॉट सीट भी शामिल है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस सप्ताह 42 सीटों पर नामों की घोषणा भाजपा करने जा रही है। इनमे कई ऐसी सीट भी है जहां पर पेंच फंसे होने की बात कही जा रही थी। इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार भी इस दिन घोषित कर दिए जाएंगे। तीसरे और अंतिम चरण में उन सीटों को शामिल किया गया है जहां पर इनके विधायक मौजूद हैं। इसपर भाजपा का नेतृत्व ज्यादा माथा पच्ची कर रही है। दरअसल वहां भाजपा को कई जगह कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है ऐसे में सिटिंग विधायक का टिकट काटें या बाटें यह तय नहीं हो पा रहा है।
भाजपा ने अबतक जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है वहां सर्वे के अनुसार भाजपा के जीत के कोई लक्षण नहीं थे। ऐसे में उम्मीदवारों को पूरा वक्त मिलेगा ताकि वे बेहतर तरीके से अपना प्रचार कर पाएं। इसके अलावा इन सीटों पर कांग्रेस को भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करने का दवाब होगा और उस कारण वहां असंतोष भी बाहर आ सकता है जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है। इन 21 में से जितनी भी सीट भाजपा जीतेगी उसका प्लस ही होगा।
बहरहाल भाजपा नेतृत्व के अबतक 63 सीटों के नाम फाइनल कर दिए हैं और उन्हें केंद्रीय कमिटी को भेज दिया गया है, उसपर केंद्रीय कमिटी की मुहर भी लग गई है लेकिन घोषणा होना अभी बाकी है। सूत्रों के अनुसार इसमें रायगढ़, सक्ति, जांजगीर, जशपुर, सरगुजा आई बचे हुए कई सीट, बस्तर के कई सीटों का नाम शामिल है। जल्द ही इन नामों की घोषणा भी हो जायेगी इसके साथ ही शुरू हो जायेगा वादे, आरोप, प्रत्यारोप आदि का समय।