Home छत्तीसगढ़ जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी

जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी

0

झारखंड से पहुंचे विधायकों ने आमजनों से रूबरू होने के बाद किया दावा
सर्किट हाउस में पत्रकारों को किया संबोधित
सूरजपुर-जिले के भ्रमण में पहुंचे झारखंड के विधायक अमित मंडल व अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ दिनों के भ्रमण के बाद देखा गया कि क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है विधायकों के कामकाज को लेकर भी लोगों में नाराजगी है जनता खुद सरकार की पोल खोल रही है और लोग पूरी तरह बदलाव के मूड में है जिससे जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भाजपा ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेगी। जिले में प्रवास पर पहुंचे झारखंड के विधायकों ने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेमनगर प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी भटगांव प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने संगठन के कर्मठ लोगों को यहां प्रत्याशी बनाया है जिनका जनता से सीधे जुड़ाव है साधारण सहज प्रत्याशी प्रेम नगर के भूलन सिंह मरावी हैं तो वहीं भटगांव व प्रतापपुर से महिला प्रत्याशी बनाया गया है इससे महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह है जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साधारण होने के साथ-साथ गांव से जुड़े हुए हैं जो जनता की आवाज उठाने की क्षमता रखते हैं उन्होंने उम्मीद जताया कि ऐसे प्रत्याशी विधायक बनते हैं तो गांव की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा जनता के बीच उनकी छवि सहज सरल स्वभाव की है जिसका भी लाभ भाजपा को मिलेगा।विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के बाद जो फीडबैक मिल रहा है उससे भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी यहां न केवल सरकार के खिलाफ बल्कि वर्तमान विधायकों के खिलाफ भी जबरदस्त आक्रोश है।जनता के छोटे-छोटे काम नहीं हुए कांग्रेस घोषणा पत्र में 36 वादा कर लोगों को झांसे में लेकर सरकार में आई और उसका वादा पूरा नहीं हुआ जिससे लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं वादे के मुताबिक ना तो शराब बंदी हुई न ही युवाओं को नौकरी मिली,बेरोजगारी भत्ता के लिए भी लोग तरस रहे हैं। रेडी टू ईट का संचालन भी महिलाओं से छीन लिया गया जिससे लोगों में कांग्रेस के प्रति खासी नाराजगी है। विधायक अमित मंडल ने कहा कि इस सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए कोयला शराब गोठान डीएमएफ मद से लेकर तबादला और पीएससी सहित न जाने कितने घोटाले हुए हैं जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे घोटाले व भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। जनता से रूबरू होने के बाद विधायकों ने कहा कि आमजन खुद सरकार के पोल खोल रहे हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे हैं उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि प्रत्याशियों को लेकर कोई विरोध नहीं है।भाजपा एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी प्रत्याशियों को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।उन्होंने एक और सवाल के जवाब पर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा जनता के बीच भाजपा जा रही है और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम कर रही है और लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है आशा भरी निगाहों से लोग भाजपा को देख रहे हैं यही बीजेपी का जीत का मंत्र भी होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू, प्रेमनगर प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी भड़गांव प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, राजेश महलवाला, थलेश्वर साहू, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, शहर अध्यक्ष अजय अग्रवाल अज्जू, दीपक गुप्ता, रविंद्र भारती, रितेश जयसवाल राजेस्वर तिवारी जिला सहमीडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल आशुतोष दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.