Home छत्तीसगढ़ घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस की तैयारी…..सदस्यों से लिए गए सुझाव,...

घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस की तैयारी…..सदस्यों से लिए गए सुझाव, महंगाई से राहत देने वाली हो सकती हैं घोषणाएं, कल फिर बैठक

0

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बड़ी बैठक शुक्रवार को रखी गई। रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में समिति के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने ये बैठक ली। जिसमें प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल होने वाले बिन्दुओं पर चर्चा की गई और सदस्यों से सुझाव लिए गए।

यह बैठक शनिवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में फिर से होगी। मोहम्मद अकबर ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं। इन तमाम सुझावों को पॉलिटिलकल अफेयर्स कमेटी के पास देंगे। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र इस तरह से तैयार किया जाएगा कि इसका असर केवल विधानसभा ही नहीं बल्कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी दिखाई दे। कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेर रही है। महंगाई का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। ऐसे में घोषणा पत्र में ऐसे बिन्दु शामिल किए जाएंगे जो महंगाई से राहत दिलाने वाले हो।

ये हो सकती है कांग्रेस की प्रमुख घोषणाएं

गोबर 2 रु. प्रति किलो की जगह 5 रु करने पर बन सकती है सहमति ।
200 की जगह 250-300 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ किए जाने की घोषणा ।
सिलेंडर में सब्सिडी की घोषणा की जा सकती है।
शहरी इलाकों में गरीबों को आवासीय पट्टा देने की घोषणा।
महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन संबंधी सीधे कैश से जुड़ी घोषणा।
प्रतियोगी परीक्षाओं को ज्यादा पारदर्शी बनाने संबंधित प्रावधान और सभी वर्ग के गरीबों के लिए कोचिंग फ्री किए जाने की भी हो सकती है घोषणा।
महिलाओं के लिए रीपा का विस्तार हर गौठान तक करने की योजना।
ई-मेल में अब तक आए 500 से ज्यादा सुझाव

जनता के मन की बात जानने के लिए कांग्रेस ने ई-मेल में सुझाव मांगे हैं। ऐसे सुझाव जो पार्टी को पसंद आएंगे, उन्हें वे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने ई-मेल आईडी जारी की है, जिस पर लोग अपने सुझाव भेज सकेंगे।

मोहम्मद अकबर ने बताया कि अब तक 500 से ज्यादा सुझाव ई-मेल के जरिए आए हैं। घोषणा पत्र के मुद्दे को लेकर मोहम्मद अकबर ने बताया कि आम जनता या पार्टी से जुड़े लोग cgpccryp.2018@gmail.com पर अपने सुझाव 31 अगस्त तक दे सकते हैं।

ये हैं घोषणा पत्र समिति के सदस्य

कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति में अध्यक्ष मोहम्मद अकबर, सदस्य रविन्द्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम, शैलेष पाण्डेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवरसिंग निषाद, राजेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू, इदरीश गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्तव, अजय तिर्की, राजेन्द्र जग्गी, वाणी राव, शेषराज हरवंश, आकाश शर्मा बनाये गए हैं।