Home छत्तीसगढ़ पलारी के लिए SDM ऑफिस का उद्घाटन

पलारी के लिए SDM ऑफिस का उद्घाटन

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसील की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम से इन विकास कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दी। जिन 13 नए अनुविभाग की स्थापना हो रही है, उसमें बलौदाबाजार जिले का पलारी अनुविभाग भी शामिल है।

दरअसल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ओडान पहुंचे थे। यहां स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री से पलारी को अनुविभाग बनाने की मांग की थी। संसदीय सचिव की मांग को मुख्यमंत्री ने माना और अब पलारी क्षेत्र की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है।

रविवार को लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय पलारी में विधायक शकुंतला साहू, रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, रघुनंदन वर्मा, प्रवीण धुरंधर, सुनील साहू, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। ये सभी मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन के साक्षी बने।
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री द्वारा पलारी को अनुविभाग की सौगात मिलने से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि पहले अपील, त्रुटि सुधार, डाइवर्जन, खाद्य दुकान के लिए एसडीएम कार्यालय बलौदा बाजार जाना पड़ता था, लेकिन अब अनुविभाग बन जाने के बाद ये काम पलारी में ही होगा। साथ ही पलारी में एसडीएम के बैठने से प्रशासनिक कसावट भी आएगी और आम जनता को काम कराने में सुविधा होगी। इससे लोगों का पैसा और समय भी बचेगा, साथ ही अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक शकुंतला साहू का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का आभार भी जताया है।
पलारी की पहली एसडीएम होंगी रोमा श्रीवास्तव

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव को कलेक्टर चंदन कुमार ने पलारी का प्रभारी एसडीएम नियुक्त किया है। पलारी अनुविभाग के अंर्तगत अब तहसील पलारी और उपतहसील संडी का क्षेत्र शामिल होगा।

विधायक ने मुख्यमंत्री का माना आभार

कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास था कि वो हमारी मांग जरूर मानेंगे और उसी का नतीजा है कि आज सीएम ने अनुविभाग कार्यालय का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया है।