Home छत्तीसगढ़ Breaking : जल संसाधन विभाग के 33 अफसरों का ट्रांसफर…सब इंजीनियर्स, एसडीओ...

Breaking : जल संसाधन विभाग के 33 अफसरों का ट्रांसफर…सब इंजीनियर्स, एसडीओ और EE बदले गए

0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। मंत्रालय से जल संसाधन विभाग के 33 अफसरों की नई जगह पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। विभाग के विशेष सचिव अनुराग पाण्डेय ने ये आदेश जारी किया है। जारी की गई लिस्ट में ज्यादातर सब इंजीनियर्स का ही ट्रांसफर किया गया है। वहीं कुछ सब डिवीजन ऑफिसर्स और EE को भी बदला गया है।