Home छत्तीसगढ़ AICC महासचवि तय करेंगी टिकट बंटवारे का फॉर्मूला:बिलासपुर संभाग में हारी हुई...

AICC महासचवि तय करेंगी टिकट बंटवारे का फॉर्मूला:बिलासपुर संभाग में हारी हुई सीटों पर जीत की तैयारी, नेताओं से सैलजा करेंगी वन-टू-वन चर्चा

0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब बढ़ने लगी है। पिछले चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के लिए बिलासपुर संभाग काफी कमजोर रहा। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव से पहले जांजगीर में सभा करानी पड़ी। अब उम्मीदवारों के चयन का दौर शुरू होने से पहले नेताओं से फीडबैक लेने के लिए AICC महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा दौरे पर आ रही हैं। बुधवार को वे यहां बिलासपुर जिले के साथ ही मुंगेली जिले के सभी विधानसभा के कांग्रेस नेताओं से रायशुमारी करेंगी। माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने के पहले उनकी यह मुलाकात अहम है।

यह पहला मौका है, जब वह किसी कार्यक्रम के बजाए सिर्फ नेताओं से मुलाकात और चर्चा के लिए आ रही हैं। उसके पीछे बड़ी वजह कांग्रेस पार्टी का इस संभाग में कमजोर होना है। पिछले विधानसभा में संभाग की 24 में से आधी सीटों पर कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि खुद सीएम भूपेश बघेल के साथ ही संगठन के बड़े नेताओं की नजर बिलासपुर संभाग पर है। हालांकि, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा बिलासपुर में संभागीय सम्मेलन में वह पहले भी आ चुकी हैं। लेकिन, तब उन्होंने सीधे तौर पर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात नहीं की थी।

तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे AICC महासचिव
मंगलवार की रात राजधानी रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कुमारी भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव पर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद बुधवार को वे बिलासपुर आएंगी। इसके साथ ही जांजगीर और कोरबा भी जाएंगी।

दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को देना होगा आवेदन
चुनाव समिति की बैठक में तय किया गया है कि टिकट के दावेदारी करने वाले नेताओं को अपने ब्लॉक में आवेदन देना होगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इस आवेदन पर सिफारिश करेगी, जिसके बाद इसे जिला मुख्यालय और PCC चीफ को भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है और प्रदेश प्रभारी आवश्यक दिशानिर्देश भी देंगी।

बिलासपुर-मुंगेली के नेताओं से करेंगी वन-टू-वन चर्चा
कुमारी सैलजा आज सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगी। इसके बाद 11.30 बजे से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के बिलासपुर, कोटा, बिल्हा, तखतपुर, मुंगेली, लोरमी, बेलतरा, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से वन टू वन मुलाकात रायशुमारी करेंगी।

सांसद प्रत्याशी से लेकर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई अध्यक्ष से करेंगी चर्चा
इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक में खास नेताओं को बुलाने के लिए कहा है, जिसमें सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेट, क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, पूर्व शहर अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, ज़िला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर निगम के महापौर, सभापति एवं एमआईसी मेम्बर ,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निगम, मंडल, आयोग एवं बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, मोर्चा महिला, कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के अध्यक्ष, विभाग के एससी, एसटी, ओबीसी, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक के अध्यक्ष को बुलाने के लिए कहा गया है।