Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश युवाओं से करेंगे सीधी बात:जगदलपुर समेत सात जिलों के युवा...

सीएम भूपेश युवाओं से करेंगे सीधी बात:जगदलपुर समेत सात जिलों के युवा मुख्यमंत्री से करेंगे सवाल-जवाब, कलेक्टर्स को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 और 17 अगस्त को बस्तर प्रवास पर रहेंगे। वे संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। संभागभर के युवाओं से सीधी बात करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में भी शामिल होने जाएंगे। आज की रात जगदलपुर में बिताएंगे। 17 अगस्त को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे रायपुर लौट जाएंगे। CM के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

आज सुबह करीब 11:45 को हेलीकॉप्टर के माध्यम से CM जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आएंगे। फिर यहां से कार के से पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां 12 बजे से लेकर 2:30 बजे तक युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। करीब ढाई घंटे तक युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। जिसके बाद बकावंड ब्लॉक के करपावंड गांव के वनोपज सहकारी समिति जाएंगे। यहां से लौटने के बाद वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन यानी 17 अगस्त को भानपुरी के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। फिर जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे। यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और चुनाव की तैयारियों के विषय में चर्चा करेंगे। जिसके बाद शाम करीब 4 बजे वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर लौट जाएंगे।

सातों जिले से आएंगे युवा

बताया जा रहा है कि, CM भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात करने पूरे बस्तर संभाग के सातों जिले से युवा आएंगे। हर जिले के जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव समेत अन्य जिलों से युवाओं को लाया जाएगा।