Home शिक्षा बिहार बोर्ड10 वी मैट्रिक रिजल्ट 2019 आज दोपहर 12.30 बजे किए जाएंगे...

बिहार बोर्ड10 वी मैट्रिक रिजल्ट 2019 आज दोपहर 12.30 बजे किए जाएंगे जारी

0

पटना। 12वीं बोर्ड के नतीजे मार्च में ही जारी करने का रिकॉर्ड बनाने वाला बिहार बोर्ड आज दोपहर को बिहार बोर्ड 10वी मैट्रिक रिजल्ट भी जारी करने जा रहा है। नतीजे जारी होने के बाद छात्रा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसइबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी पुष्टि करते हुए शुक्रवार को कहा था कि नतीजे शनिवार, 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे। मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड के सभागार में जारी किया जाएगा। जो छात्र बीएसइबी के लिए शामिल हुए हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष 16,60,609 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 8,23,534 छात्र और 8,37,075 छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था। साल 2018 में बीएसइबी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 26 जून को घोषित किया गया था और 68.89 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बिहार बोर्ड10 वी मैट्रिक रिजल्ट 2019 ऐसे चेक करें रिजल्ट- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लॉग आॅन करें। होमपेज बिहार बोर्ड10 वी मैट्रिक रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें। रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।