Home Uncategorized कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय, जल्द...

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय, जल्द हो सकता है ऐलान

0

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय हो चुका है, जिसका ऐलान थोड़ी देर में हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को तीन सीटें आॅफर की हैं। वहीं दिल्ली के बारे में सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा में करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम की सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को आॅफर की है। बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और पीसी चाको मौजूद थे। बैठक के बाद राहुल के आवास से दोनों नेता बिना मीडिया से कोई बातचीत किये चले गए। इस बैठक से पहले कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई ने सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3 पर आप, 3 पर कांग्रेस और 1 पर दोनों की सहमति से उम्मीदवार उतारा जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गठबंधन के बिना कितनी सीटें जीत सकते हैं जिस पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद राहुल ने पूछा कि गठबंधन के साथ कितनी सीटें जीत सकते हैं। इसके जवाब में पीसी चाको ने कहा कि सभी सीटों पर जीतने की संभावना है क्योंकि वोट बीजेपी के खिलाफ पड़ेगा। त्रिकोणीय लड़ाई से बीजेपी को फायदा होगा। सूत्रों के अनुसार इस जवाब के बाद राहुल ने गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिये। कांग्रेस के दो बड़े नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल, दिल्ली हरियाणा और पंजाब में आप के साथ गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं। 11 अप्रैल को सीईसी की बैठक है जिसके पहले गठबंधन पर ऐलान संभव है।