पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम भूपेश बघेल ने चिट्ठी लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने तथा यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया है। सीएम ने लिखा कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।
ट्रेनें कब तक निरस्त रहेंगी, यात्रियों को इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती। इससे ट्रेनों में सफर करनेवाला हर वर्ग परेशान है। सीएम भूपेश ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि मैंने पूर्व में रेल मंत्री से भी कई बार यात्री ट्रेनों को समय पर चलाने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
ट्रेनों के इस तरह असामान्य संचालन से सभी के कई पूर्व निर्धारित काम प्रभावित हो रहे हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव दिखने लगा है। लंबी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने तथा विलंब से चलने के कारण केन्द्र सरकार और रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं।
ऐसी अव्यवस्था कहीं नहीं
सीएम ने लिखा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों के लिये यात्री ट्रेनें ही आवागमन का एकमात्र साधन है। देश के अन्य किसी भी राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी इतनी अव्यवस्थाएं शायद नहीं होगी।