Home छत्तीसगढ़ आशा द होप ने घरौंदा में पहुंचकर मानसिक रोगियों से की मुलाकात

आशा द होप ने घरौंदा में पहुंचकर मानसिक रोगियों से की मुलाकात

0

आज घरौंदा अनाथ मानसिक दिव्यांग केंद्र अम्बीकापुर में सूरजपुर से समाजसेवी महिलाओं का ग्रुप आशा द होप अपनी पूरी टीम के साथ घरौंदा आश्रम पहुंचकर अपना बहुमूल्य समय मानसिक दिव्यांगों के साथ व्यतीत किए सभी दिव्यांगों से मिलकर उनसे बात करके उनके बारे में जाना और समझा इसके साथ ही घर की बनी खीर, फल, बिस्किट का वितरण के साथ ही जरूरत के वस्त्रों का दान भी किए गया । संस्था एवं रीता अग्रवाल दीदी के द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है जिसका कोई भी नहीं उसका एकमात्र सहारा घरौंदा। यह देख कर बहुत अच्छा लगा और हम सभी सदस्यों को वहां के लिए कुछ कर के मन को संतुष्टि मिली । किसी के चेहरे में मुस्कान ला कर तो देखिए बहुत अच्छा लगता है।उपस्थित सदस्य हेमलता गुप्ता , मीना राजेंद्रन, किरण मंगिया, कुसुम जैन, सीमा गर्ग , रेखा यादव, संतोष यादव , मंजू ठाकुर, अमिता गुप्ता, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ,ममता अग्रवाल, सुमन वर्मा, सुरजा जैन, ,कविता पांडे ,शांता दोषी