Home छत्तीसगढ़ भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू:डिप्टी सीएम सिंहदेव के साथ कई मंत्री...

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू:डिप्टी सीएम सिंहदेव के साथ कई मंत्री और अफसर शामिल, अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

0

मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। बैठक में डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, मंत्री कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, अनिला भेड़िया, मोहन मरकाम के साथ कई अफसर बैठक में मौजूद हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार कई संगठनों से बातचीत कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले वे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर चर्चा करेंगे। प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति और कृषि के वर्तमान हालात, PSC नियमों में भर्ती संशोधन और आरक्षण पर चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव करीब होने की वजह से इस बैठक के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।