Home छत्तीसगढ़ रायपुर-दुर्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को मिली जाम से मुक्ति, बिलासपुर...

रायपुर-दुर्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को मिली जाम से मुक्ति, बिलासपुर के लिए 6 महीनों का इंतजार

0

छत्तीसगढ़ के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक टाटीबंध फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। जिसके एक हिस्से रायपुर से दुर्ग जाने वाले को NHAI ने आम जनता के लिए खोल दिया है। इसके अलावा रायपुर से बिलासपुर जाने वाली लेन का काम भी पूरा हो गया है, लेकिन इसे कुछ दिक्कतों के चलते आवाजाही के लिए बंद रखा गया है।

कोलकाता-नागपुर नेशनल हाईवे के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में रायपुर शहर का ये टाटीबंध चौक पड़ता है। इस चौक पर फ्लाईओवर का काम भूमि अधिग्रहण के चलते लेटलतीफी से शुरू हुआ। प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने इसका काम जनवरी 2023 में पूरा करने का दावा किया था, लेकिन जुलाई 2023 के अंत में भी सिर्फ दुर्ग से आरंग की ओर जाने वाले ओवरब्रिज को खोला गया है।

बरसात में डामरीकरण का काम रुका

इस ओवरब्रिज के नीचे की सड़क का डामरीकरण अभी शुरू नहीं हो पाया है। ऊपर से जब इसे शुरू किया गया, तो बारिश का मौसम आ गया, जिससे डामरीकरण का काम बंद करना पड़ा। फिलहाल बारिश बंद होने पर सड़क का डामरीकरण, पेटिंग, लाइटिंग और क्रॉस बैरियर का काम पेंडिंग है। इसकी वजह से रायपुर से बिलासपुर या फिर दुर्ग से बिलासपुर जाने वाले यात्री फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड से जाने लगे थे। जिसके बाद अधिकारियों ने इस रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया। शायद इस रूट के यात्रियों को अभी 6 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा।

बारिश में यात्रियों को ज्यादा मुश्किलें

हर साल बरसात में टाटीबंध चौक का हाल बदहाल हो जाता है। यहां से कई टन के हैवी ट्रकों और ट्रेलर के गुजरने से यहां एक से डेढ़ फीट के बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जिनमें बरसात का पानी भरते ही ये बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित होते हैं। इसके अलावा यहां सड़कों की खराब कंडीशन से ट्रैफिक स्लो हो जाता है। जिसकी वजह से घंटों जाम लगा रहता है।

इन सबके अलावा इस फ्लाईओवर के निर्माण के चलते सड़क पर बड़ी मात्रा में धूल मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे गाड़ियों के फिसलने और धंसने तक की नौबत आ जाती है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो यहां हर रोज तीन से चार गाड़ियां आपस में टकराती हैं।