Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव…कांग्रेस को विधानसभा के तुरंत बाद और समय से पहले लोकसभा...

लोकसभा चुनाव…कांग्रेस को विधानसभा के तुरंत बाद और समय से पहले लोकसभा चुनाव का अंदेशा

0

कांग्रेस नेतृत्व को अंदेशा है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान चुनाव के बाद कभी भी लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं। मोदी सरकार समय से पहले लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है, ऐसा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं का मानना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के लिए आब्जर्वर नियुक्त करने के साथ ही सभी लोकसभा सीटों के लिए आब्जर्वर अभी से नियुक्त कर दिए हैं। सोमवार को राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए आब्जर्वर के नाम घोषित कर दिए गए हैं।

इस संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री रविन्द्र चौबे का मानना है कि मोदी सरकार की तैयारियां बहुत कुछ संदेश दे रही हैं। इसलिए हमारी बैठकों में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है। हमारी भी तैयारी उसी प्रकार चल रही है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार ने पूरे देश में कमोबेश हर राज्य में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रख रही है या लोकार्पण कर रही है।

उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ में पिछले महीने ही प्रधानमंत्री ने 7400 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू किए। इससे पहले मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी वे ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा मोदी सरकार की ओर से सभी राज्यों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरा कर रहे हैं। उनके दौरे में जिस तरह की बातें हो रही हैं, उनमें बूथ लेवल से लेकर लोकसभा सीटों की तैयारियों को देखा जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि वे 2023 के चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आधार तैयार कर रहे हैं। यही वजह है कि हर राज्य में कांग्रेस ने भी उसी स्तर पर अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मई-जून नियत तिथि है।