Home छत्तीसगढ़ इंडियाज गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ी:वीडियो संदेश जारी कर मांगा...

इंडियाज गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ी:वीडियो संदेश जारी कर मांगा वोट, रैपर बादशाह बोले-इनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हूं

0

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के 13 मलखंभ खिलाड़ी इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर नजर आएंगे। शनिवार 9:30 बजे एपिसोड प्रसारित किया गया। खिलाड़ियों ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशवासियों से अपने समर्थन में वोट मांगा है।

मशहूर रैप सिंगर बादशाह, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी इस शो के जज हैं। इनके कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि, शो की शूटिंग पहले ही हो चुकी है। उन्होंने बताया कि, इस शो के जज बादशाह ने इनके टैलेंट को देखकर कहा कि ये बेमिसाल कलाकार हैं। मंच पर अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे।

बादशाह ने कहा-मैंने पिछले सीजन में पहली बार मलखंभ को लाइव देखा था और अब मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा है कि मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है। इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के एक गांव को टीवी गिफ्ट करने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि, अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर वहां के लोग देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, इस ग्रुप ने बादशाह को ‘गौर मुकुट’ भेंट किया है।

बजर दबाया या नहीं…सस्पेंस है

कोच मनोज ने नहीं बताया कि तीनों जजों ने मलखंभ खिलाड़ियों के टैलेंट को देखकर गोल्डन बजर दबाया है या नहीं, इस पर सस्पेंस है। गाइडलाइन के मुताबिक शो के ऑन स्क्रीन होने से पहले इसे सार्वजनिक न करने के भी निर्देश हैं। इधर, मलखंभ खिलाड़ियों ने कहा कि हमने बहुत मेहनत की है। नक्सलगढ़ से उठकर अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए सीधे मायानगरी पहुंचे हैं।