सैय्यद आमिल को जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी ये नियुक्ति छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी निजामुद्दीन रियान ने की है। यह नियुक्ति अमीन मेमन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रस्ताव पर की गई है, सैय्यद आमिल अल्पसंख्यक कांग्रेस के अब तक के प्रदेश भर में सबसे कम उम्र युवा जिला अध्यक्ष मनोनित हुवे हैं, वे काफी समय से लगातार पार्टी हित में अपने युवा साथियों की टीम के साथ सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, ए-आज़ाद फाउंडेशन के माध्यम से भी लगातार लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं।
इनकी नियुक्ति को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, वहीँ कार्यकर्ताओं ने कहा इस नियुक्ति से जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, आने वाले विधानसभा के चुनाव में इसका बड़ा फायदा देखने को मिलेगा। जहां अपनी नियुक्ति पर सैय्यद आमिल ने बेहतर काम करने की बात करते हुए, राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व ज़िले के सभी वरिष्ठ नेताओं व युवा साथियों एवं सहयोगियों का आभार जताया है।