-125 हजार केन्द्र हुये राष्ट्र को समर्पित:
-प्रधानमंत्री ने आनलाइन किया कार्यक्रम को संबोधित:
-अम्बिकापुर के शुभम् फर्टिलाईजर्स मे कार्यक्रम आयोजित
अम्बिकापुर:-भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज राजस्थान के सीकर जिले से देश के समस्त राज्यों एवं उनके जिलो मे स्थापित किये गये एक लाख पच्चीस हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को एक साथ गरिमामयपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से आनलाइन राष्ट्र को समर्पित किया।साथ ही प्रधानमंत्री किसान निधि की 14 वीं किश्त के रूप मे 8.5 करोड़ किसानो के खाते मे 17हजार 5 सौ करोड़ रुपये जारी किये गये।
अम्बिकापुर के शुभम् फर्टिलाईजर्स मे इस कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मन्त्री श्री आकाश गुप्ता, किसान मोर्चा के जिला मन्त्री श्री सुनील बघेल, श्री जन्मजेय मिश्रा श्री दिवश दुबे, श्री मनोज कंसारी के आतिथ्य एवं इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी के निर्देशन मे किया गया।जिसमे चालीस से अधिक कृषको की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ शुभम् फर्टिलाईजर्स के संचालक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने कृषको के स्वागत से किया। इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी के क्षेञीय विपणन अधिकारी श्री मयंक ञिपाठी द्वारा आयोजन की जानकारी देते हुये उपस्थित कृषको को उर्वरक के संतुलित उपयोग एवं माञा के संबध मे विस्तारपूर्वक समझाया एवं किसानो की समस्या का हल बताया,किसान मोर्चा के प्रदेश मन्त्री श्री आकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री की किसानो के प्रति सकारात्मक सोच के बारे मे किसानो को बताया एवं प्रधानमंत्री किसान निधि की 14 वीं किश्त जारी किये जाने की जानकारी देते हुये किसानों की राय चाही जिसपर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया,किसान मोर्चा के जिला मन्त्री श्री सुनील बघेल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये शुभम् फर्टिलाईजर्स का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसानो का उपस्थिति के लिये आभार व्यक्त किया गया।
शुभम् फर्टिलाईजर्स के संचालक कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा उपस्थित कृषकों नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की उपयोगिता के साथ साथ सल्फर कोटिंग यूरिया(यूरिया गोल्ड) के शुभारंभ एवं उसके फायदे के बारे मे बताया एवं कृषकों को उसके उपयोग का निवेदन किया गया।शुभम फर्टिलाईजर्स द्वारा उपस्थित सभी किसानो को उपहार भी प्रदान किये गये,कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया ।
कार्यक्रम मे भाजपा किसान मोर्चा के आकाश गुप्ता, जन्मेजय मिश्रा, सुनील बघेल, मनोज कंसारी दिवस दुबे, रवि तिवारी,बीईसी फर्टिलाईजर्स के बृजेश पाण्डेय, सहित अन्य कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।