Home छत्तीसगढ़ निशांत बंसल (मोनू) के असामयिक निधन से नगरवासी स्तब्ध

निशांत बंसल (मोनू) के असामयिक निधन से नगरवासी स्तब्ध

0

सूरजपुर नगर के केतका रोड निवासी किराना व्यवसायी कृष्ण कुमार अग्रवाल के छोटे पुत्र निशांत बंसल (मोनू) का आज ह्रदयाघात से परलोक गमन हो गया है।आप रवि अग्रवाल व विक्की अग्रवाल के भाई थे। स्व: मोनू मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सहित माँ कुदरगढ़ी सेवा परिवार व माँ शेरा वाली पूजा समिति के सक्रिय सदस्य थे।