Home छत्तीसगढ़ MLA प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

MLA प्रमोद शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0

शर्मा ने कहा-अब मैं स्वतंत्र हूं, वजह पूछे जाने पर शर्मा ने कहा-वैचारिक मतभेदों के वजह से मैंने इस्तीफा दिया, उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को भेज दिया है।

एक दिन पहले ही किया था ऐलान

एक दिन पहले ही मीडिया से चर्चा के दौरान पार्टी छोडने की बात खुद विधायक शर्मा ने कही थी। उन्होंने कहा था-अब जनता कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मन है, विधानसभा का सत्र समाप्‍त होते ही पार्टी से इस्‍तीफा दें दूंगा। किस पार्टी में जाएंगे, पूछे जाने पर कह- देखते हैं। हुआ भी ऐसा ही, सत्र खत्म होने के बाद शर्मा ने अपना त्याग पत्र दे दिया है।