Home छत्तीसगढ़ 90 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी भेजेगी सुझाव पेटी…इन्हीं पर आधारित होगा BJP...

90 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी भेजेगी सुझाव पेटी…इन्हीं पर आधारित होगा BJP का चुनावी घोषणा पत्र

0

रायपुर के बीजेपी दफ्तर में शनिवार को घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया है कि,आने वाले दिनों में किस तरह से घोषणा पत्र समिति काम करेगी। बीजेपी नेताओं का ऐसा मानना है कि, संगठन का घोषणा पत्र ऐसा हो जो वोटर को सीधे भाजपा से कनेक्ट कर सके इसे लेकर अहम फैसले किए गए हैं।

बीजेपी की इस बैठक में चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल इस बैठक में मौजूद रहे।

बंद कमरे में चली घंटों बैठक

बंद कमरे में घंटों चली बैठक में तय किया गया है कि, जिस तरीके से सरकारी विभाग होते हैं। उसी तरह विभाग वार विषयों पर रिसर्च करते हुए लोगों की भावनाओं, जरूरतों को समझते हुए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। 15 विभागों की टीम तैयार की गई है। अलग-अलग उप समितियां भी बनाई गई हैं। जिनमें जनता से जुड़े हर मुद्दे होंगे।

सरकारी कर्मचारी,महिला युवा, किसान, स्टूडेंट,वर्किंग प्रोफेशनल्स जैसे हर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, सामान्य वर्ग को साधने के लिए उस वर्ग से जुड़ी चीजों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता इन तमाम वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे और इन लोगों के बीच जाएगी एक पेटी जो इस बार सत्ता वापसी की आस से तैयार की जा रही है।

विजय बघेल ने कहा, अलग-अलग वर्ग चाहे वह उद्योग वाले हो किसान संगठन, महिला संगठन हो सभी से उनके सुझाव लेंगे। जिसे घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा। मितानिन, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी मध्यान भोजन बनाने वाले पंचायत कर्मी, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव पटवारी , न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारी कर्मचारी उनके लिए हमने बातचीत करने का कार्यक्रम तय किया है। उनसे बातचीत करेंगे सरकार से क्या अपेक्षाएं होंगी यह सभी बातें हमारे घोषणापत्र में होंगी।

राजस्व समेत सभी वर्गों के लिए प्लानिंग

विजय बघेल ने बताया, हमारे प्रदेश में कितना राजस्व आता है उसका किस तरह से हम ईमानदारी से उपयोग करें। कांग्रेस की सरकार जो राजस्व की दुर्गति कर रही है हजारों करोड़ की उसे हम सुरक्षित रखकर लोगों की सुविधा के लिए उसका उपयोग करेंगे। हर वर्ग के लिए हर प्रोफेशन से जुड़े हुए लोगों को कैसे उसका लाभ दे सकें इसका खाका घोषणा पत्र में होगा।
किसान और अनियमित कर्मचारियों लेकर विजय बघेल ने कहा कि, हम बिंदुवार खाका बना रहे हैं। उसकी जानकारी समय-समय पर सभी को दी जाएगी। जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे और पूरी मेहनत से पूरी टीम हमारी लगेगी और जन-जन तक जाएंगे। चाहे लोक कलाकारों के लिए हो, चाहे पत्रकारों के लिए हो। चाहे खिलाड़ियों के लिए हो। चाहे उद्योगपति, व्यापारी लोगों के लिए हो। सभी के लिए बात होगी।
महिला, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छी सुविधा दे सकते हैं इसे हम घोषणापत्र में शामिल करेंगे।