Home छत्तीसगढ़ शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सीएम ने कहा-...

शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सीएम ने कहा- शहीद परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना

0

रायपुर। शहीद हुए बीएसएफ जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांकेर में नक्सली हमले में चार बीएसएफ जवानों की शहादत दुखद है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को विश्वास में लेने की जरूरत है। वो परंपरागत लोग हैं और अचार संहित खत्म होने के बाद इसे आगे बढ़ाएंगे। कांकेर में पखांजूर के परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल में सर्चिग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें बीएसएफ के एएसआई बोरो सहित आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक सोमेश्वर और आरक्षक इशरार खान शहीद हो गए थे। सभी शहीदों के शव राजधानी के माना चौथी बटालियन में दर्शन के लिए रखे गए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीपी अवस्थी सहित बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने अपने साथियों को अंतिम प्रणाम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है। देश के लिए जवानों ने प्राणों की आहूति दी, उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह बहुत दुखद है, इसलिए भी कि कैंप से कुछ दूरी पर ही घटना हुई। नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।