Home छत्तीसगढ़ फोर्स में भर्ती हुए युवा, नक्सलियों ने छुड़वा दिया गांव:माओवादियों का फरमान-गांव...

फोर्स में भर्ती हुए युवा, नक्सलियों ने छुड़वा दिया गांव:माओवादियों का फरमान-गांव से निकल जाओ, नहीं तो मारे जाओगे, SP बोले-डेढ़ लाख लोग घर खाली किए

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक गांव के 3 परिवार को गांव से बेदखल कर दिया है। कई एकड़ खेत और मवेशियों को छोड़कर ग्रामीण दूसरे जिले में अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि, इनके परिवार के सदस्य पुलिस और CRPF फोर्स में भर्ती हो गए हैं। नक्सलियों ने सजा के तौर पर परिवार वालों का घर खाली करवा दिया है। उन्हें गांव से निकाल दिया। इस संबंध में बीजापुर के SP आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि, यह कोई नई बात नहीं है। डेढ़ लाख लोग घर खाली कर चुके हैं।

दरअसल, यह मामला बीजापुर जिले के दरभा गांव का है। इलाका नक्सल प्रभावित है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि, 2 दिन पहले आधी रात को करीब 30 से 35 की संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे थे। जिन तीन परिवार के लड़के फोर्स में भर्ती हुए हैं उन तीनों परिवार के घर पहुंचकर परिवार के मुखिया को घर से उठाया। उनकी आंखों में पट्टी और हाथ बांधकर जंगल की तरफ लेकर गए थे। जहां कुछ और नक्सली मौजूद थे। फिर उन्हें धमकी दी। साथ ही तुरंत घर खाली कर गांव छोड़ने को कह दिया।