Home छत्तीसगढ़ कवर्धा में कृष्णा साहू और नश्‍कर टंडन को मिला छत्तीसगढ़ माटी पुत्र...

कवर्धा में कृष्णा साहू और नश्‍कर टंडन को मिला छत्तीसगढ़ माटी पुत्र सम्मान

0

26वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कवर्धा जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन व छग छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कवर्धा में हुआ। इसमें पहली बार छत्तीसगढ़ माटी पुत्र सम्मान समारोह भी हुआ। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर कृष्णा साहू को दिया गया।

साथ ही अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर व भारतीय टीम प्रशिक्षक नश्कर टंडन। जनपद अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, रवि राजपूत, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव आदि ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, खेल एवं नागरिक सुविधाएं बीएसपी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दुर्ग के अफसरों ने खुशी जताई है। यह जानकारी पीयूष टंडन ने दी।