Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री 30 जून को बेरोजगारी भत्ता और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के...

मुख्यमंत्री 30 जून को बेरोजगारी भत्ता और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को करेंगे राशि का अंतरण

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 जून को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 जून को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान श्री गुजराती समाज भवन टिकरापारा में दोपहर 3 बजे भारतीय जैन संगठना बिलासपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 4.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।