Home छत्तीसगढ़ शादी से 1 दिन पहले युवक ने लगाई फांसी … खुशियां मातम...

शादी से 1 दिन पहले युवक ने लगाई फांसी … खुशियां मातम में बदली

0


होटल का कमरा बुक कर दिया घटना को अंजाम
सूरजपुर.शादी से 24 घंटे पहले संभ्रांत परिवार के एक युवक की होटल के कमरे में पंखे के सहारे फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की शादी गुरुवार को ही होने वाली थी। युवक ने ऑफिस की मीटिंग के लिए होटल का कमरा बुक किया था। बुधवार की शाम हल्दी की रस्म में जब दूल्हा घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। दोस्तों के बताए अनुसार परिजन जब होटल में पहुंचे तो कमरे में फांसी पर लटकती उसकी लाश मिली। कमरे में ही बेड पर एक पिस्टल व डायरी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद व डायरी बरामद कर लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

सूरजपुर के नेहरु पार्क मोहल्ला निवासी हंसराज अग्रवाल उर्फ हंसु 36 वर्ष की 29 जून को अंबिकापुर में शादी होने वाली थी। शादी से एक दिन पहले बुधवार की सुबह वह घर से टॉयलेट जाने के नाम पर निकला था। शाम को जब वह हल्दी की रस्म में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की।

उसके मोबाइल पर भी बात नहीं होने से परिजन परेशान था। इसी बीच युवक के दोस्तों ने नगर के ही आदित्य होटल में कमरा बुक करने की बात बताई। जब परिजन होटल में पहुंचे तो पता चला कि उससे ऑफिस मीटिंग के नाम पर कमरा बुक किया है। परिजन ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई।

फिर होटल संचालक द्वारा दूसरी चाबी से कमरा खोला गया तो भीतर का नजारा हैरान करने वाला था। युवक की लाश पंखे के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी। वहीं बेड पर एक पिस्टल व डायरी रखी हुई थी।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। गुरुवार की सुबह एसपी समेत पुलिस की टीम फिर होटल के कमरे में पहुंची और फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में शव को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कमरे से पिस्टल व डायरी भी जब्त की है।