Home छत्तीसगढ़ योग शिविर के बहाने जिले मे ताकत दिखाई केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका...

योग शिविर के बहाने जिले मे ताकत दिखाई केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने

0

जिला प्रशासन और भाजपा कांग्रेस को कराया ताकतवर होने का एहसास
सूरजपुर : विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर में योग शिविर को लेकर गजब की दिलचस्पी लोगों के अंदर दिखाई दी, जिला प्रशासन ने अग्रसेन वाड़ी स्थित स्टेडियम ग्राउंड में योग शिविर का औपचारिक आयोजन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के आतिथ्य में किया, वही केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने नगर के हृदय स्थल रंगमंच मैदान में विशाल योग शिविर का आयोजन कर शासन और प्रशासन को यह एहसास जरूर करा दिया कि जिले में रेणुका सिंह ही सबसे बड़ी कद्दावर नेता है।
गौरतलब है कि 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर में जिला प्रशासन और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिविर में जितनी भीड़ थी उससे चार गुना अधिक भीड़ रंगमंच मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल के आतिथ्य वाले योग शिविर में दिखाई दी योग शिविर के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने पार्टी के नेताओं के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और सरकार को यह एहसास करा दिया की रेणुका सिंह ही जिले की सर्वमान्य नेता है।