Home छत्तीसगढ़ गरीबों को भरपेट दाल भात खिलाने की योजना पर लगा ग्रहण, 8...

गरीबों को भरपेट दाल भात खिलाने की योजना पर लगा ग्रहण, 8 दाल भात सेंटर होंगे बंद

0

धमतरी। गरीबों को 10 रु में भरपेट दाल भात खिलाने की योजना पर अब ग्रहण लग गया। चावल आबंटन में केंद्र सरकार के हाथ खींचने से अब जिले की ऐसे 8 सेंटर बंद हो जाएंगे। अप्रैल महीने से ही चावल आबंटन बंद हो गया है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में वर्ष 2004 में अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर की शुरूआत हुई थी। इसके पीछे शासन की मंशा थी कि काम के सिलसिले में शहर पहुंचे गरीब तबके के लोगों या फिर जरूरतमंदों को सस्ता और सुलभ रूप में भरपेट भोजन मिल सके। राज्य सरकार ने इसके लिए बकायदा 10 रु में भरपेट भोजन का दाम भी फिक्स किया था। शहर में बस स्टैंड के साथ ही कचहरी चौक में दालभात सेंटर खोला गया था। इसके अलावा कुरुद नगरी मगरलोड में भी सेंटर था, जो अब बंद हो जाएंगे। बताया गया है कि शहर के बस स्टैंड में रोजाना 4 से 5 सौ लोग 10 रु में भरपेट भोजन करते थे। करीब 3 सौ लोग कचहरी चौक सेंटर से भी लाभान्वित होते थे । यह संख्या बढ़ते क्रम में थी, लेकिन सरकार द्वारा अचानक योजना के उद्देश्य पर ही पलीता पड़ गया।