Home शिक्षा बीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन गुरूवार से शुरू, सीएलसी पर असमंजस

बीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन गुरूवार से शुरू, सीएलसी पर असमंजस

0

इंदौर। बीएड (बैचलर आॅफ एजुकेशन) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन गुरूवार से शुरू हो गए। शुरूआत में लिंक खुलने में आई दिक्कतों के बाद भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तकनीकी समस्या देख रहे अधिकारियों का कहना है कि शाम 4 बजे तक सिस्टम की तकनीकी खामियां दूर हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन फिलहाल शुरू हो गए हैं। मेरिट आधार पर कॉलेज अलॉट होंगे। 12 अप्रैल तक यह रजिस्ट्रेशन चलेंगे,जबकि 15 अप्रैल तक सरकारी कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन हो सकेगा। इधर, उच्च शिक्षा विभाग ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दायरे में आने वाले 61 सहित प्रदेशभर के 548 कॉलेजों की सूची भी अपलोड की है। इसमें इंदौर के 29 कॉलेज हैं। छात्रों को इन्हीं में से च्वॉइस फिलिंग करना होगी। पिछले साल बीएड की प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी। इस बार भी नहीं होने से छात्रों को पसंदीदा कॉलेज मिलने में आसानी होगी। बड़ी राहत यह भी मिली कि बीएड कोर्स में प्रवेश 12वीं के बाद दिए जाने की कोशिशों पर विराम लग गया है। ग्रेजुएशन के बाद ही प्रवेश होंगे और बीएड दो साल का ही कोर्स रहेगा। कॉलेजों की एसोसिएशन के रामबाबू शर्मा और सुनील पंड्या के अनुसार कुछ सालों से तकनीकी दिक्कत के कारण बीएड की सीटें नहीं भर पा रही थीं, इस बार सीटें भरने की उम्मीद है। कॉलेजों और छात्रों ने कहा- अनुमति मिलना जरूरी कुछ साल से परंपरागत और प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए तो सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) हो रही थी, लेकिन बीएड के लिए सीएलसी की अनुमति नहीं जा रही थी। इस बार उम्मीद है बीएड के लिए सीएलसी होगी। कॉलेजों और छात्रों की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर यह मांग की गई है। कॉलेज एसोसिएशन की सदस्य कविता कासलीवाल का कहना है जिन छात्रों को अलग-अलग वजह से प्रवेश नहीं मिलता, उन्हें सीएलसी के जरिये आसानी से प्रवेश मिल जाता है। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलती है, इसलिए इस बार सीएलसी राउंड होना चाहिए।