Home व्यापार आरबीआई ने की ब्याज दरों में कटौती, ग्राहकों को ईएमआई में राहत...

आरबीआई ने की ब्याज दरों में कटौती, ग्राहकों को ईएमआई में राहत मिलने की उम्मीद

0

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने उम्मीद के मुताबिक ही ग्रोथ को प्राथमिकता देते हुए लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। ब्याज दरों में हुई इस कटौती के बाद बैंकों को लोन की दरों को सस्ता करना होगा, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को कम ईएमआई के रूप में मिलेगा। तीन दिनों तक चली बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की। इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 6 फीसद हो गया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने नीतिगत रुख को सामान्य पर ही बरकरार रखा है। मौद्रिक नीति समिति ने 4.2 के बहुमत से रेपो रेट में कटौती का फैसला लिया। पिछली बैठक में अप्रत्याशित रूप से आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा करते हुए इसे 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसद कर दिया था। वहीं मौद्रिक रुख को सख्त से बदलकर सामान्य कर दिया था। नीतिगत रुख में बदलाव किए जाने के बाद माना जा रहा था कि आरबीआई आगे भी ब्याज दरों में कटौती की राहत दे सकता है। आरबीआई ने महंगाई के लिए 4 फीसद का लक्ष्य रखा है। पिछले सात महीनों में महंगाई दर आरबीआई के तय लक्ष्य से काफी नीचे रही है। ब्याज दरों को तय करने वक्त आरबीआई खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है। गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को झटका लगा है। दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने के बाद सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी अनुमान को घटाकर 7 फीसद कर दिया है। इससे पहले यह अनुमान 7.2 फीसद का था। भारत ने यह अनुमान वैसे समय में घटाया है, जब लगातार दूसरी तिमाही में जीडीपी में गिरावट आई है। जीडीपी में आई गिरावट के बाद माना जा रहा था कि अगली समीक्षा बैठक में आरबीआई का पूरा फोकस महंगाई की बजाए ग्रोथ पर होगा। लगातार दो बैठकों में रेपो रेट में कटौती के बाद बैकों पर ब्याज दरों को कम करने का दबाव बढ़ गया है। आरबीआई इससे पहले भी बैंकों के समक्ष रेपो रेट में कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं दिए जाने को लेकर चिंता जता चुका है। इस कटौती के बाद ग्राहकों को ईएमआई में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हाल ही में एसबीआई ने कर्ज की दरों को आरबीआई के रेपो रेट से जोड़ दिया है। एसबीआई की यह पहल एक लाख रुपये से अधिक की कर्ज के लिए है और इसका फायदा यह होगा कि जैसे ही आरबीआई दरों में कटौती करेगा, बैंक की तरफ से दी जाने ब्याज दर तत्काल प्रभाव से कम हो जाएंगी।