Home छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता ने मंडल प्रवास कार्यक्रम के तहत किया दौरा

प्रदेश प्रवक्ता ने मंडल प्रवास कार्यक्रम के तहत किया दौरा

0

सूरजपुर – भाजपा प्रदेश पदाधिकारी मंडल प्रवास कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रवक्ता व संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने सूरजपुर जिले के मंडल जरही व प्रतापपुर का दौराकर पार्टी कार्यक्रमो की समीक्षा की। मंडल पदाधिकारियों को बैठक मे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर माह नियमित रुप से बूथ समितियों की बैठक आयोजित करे तथा प्रधानमंत्री मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से सुनें।उन्होंने कहा कि मतदान की ग्रेडिंग कर पूर्व के चुनाव परिणाम की समीक्षा कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करें।श्री श्रीवास्तव ने भाजपा पदाधिकारियों को नियमित प्रवास करने की बात कही।इस अवसर बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।