Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने किया पदभार...

सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने किया पदभार ग्रहण।

0

सूरजपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पदभार बुधवार, 31 मई 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्री एलिसेला को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देते जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
आईपीएस श्री आई कल्याण एलिसेला 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, सुकमा एवं बीजापुर के पद पर पदस्थ रहे है। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के पत्रकारगणों से चर्चा कर जिले में बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे