Home छत्तीसगढ़ 25 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा झीरम के शहीदों...

25 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा झीरम के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मई को बस्तर में रहेंगे। वे यहां झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं और जवानों को नमन करेंगे। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विभन्न समाज संगठन के लोगों से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही कांग्रेस के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मई की देर शाम तक बस्तर में ही रहेंगे।

दरअसल, 25 मई 2023 को झीरम नक्सली हमले के 10 साल पूरे हो जाएंगे। झीरम हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं की याद में जगदलपुर के लाल बाग मैदान में झीरम मेमोरियल बनाया गया है। इसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल समेत अन्य नेताओं की प्रतिमा लगी हुई है। कल CM सबसे पहले इसी मेमोरियल में पहुंचेंगे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद वे धरमपुरा के कृषि कॉलेज में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे।

ये कार्यक्रम भी होंगे

कांग्रेस कोर कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक। इस बैठक में सिर्फ चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे।
रीपा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
CG-PSC में अच्छे नंबर लाने वाले कैंडिडेट्स से बातचीत करेंगे।
जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
समाज संगठन के सदस्यों की बैठक लेंगे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम में हो सकता है फेरबदल

CM के बस्तर दौरे को लेकर फिलाल प्रशासन की तरफ से कोई ऑफिशियल प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों में फेरबदल भी हो सकता है। जिला प्रशासन की टीम इन जगहों पर तैयारियों में जुटी हुई है। चर्चा है CM आज देर शाम तक भी बस्तर आ सकते हैं।