Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सांकरा (पाटन) में आयोजित भरोसे के...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सांकरा (पाटन) में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में रीपा के महिलाओं के द्वारा निर्मित किये जा रहे पूजन सामग्री निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सांकरा (पाटन) में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में रीपा के महिलाओं के द्वारा निर्मित किये जा रहे पूजन सामग्री, हवन सामग्री, रंग, चन्दन, गुलाल, गुलाब जल, चमेली तेल निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली। कुमकुम महिला ग्राम संस्थान सान्करा की महिलाओं प्रभा यादव, आरती सिंग गौर, सरिता सिंह गौर, परमेश्वरी साहू ने श्री बघेल को बताया कि महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क सान्करा के माध्यम से पूजन सामग्री, हवन सामग्री, रंग, चन्दन, गुलाल, गुलाब जल, चमेली तेल निर्माण करते हैं, जिससे हमें प्रतिदिन 200 रूपए के मान से राशि भुगतान की जाती है।