Home छत्तीसगढ़ पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग….यात्रियों में मची भगदड़…आग बुझाकर ट्रेन को किया...

पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग….यात्रियों में मची भगदड़…आग बुझाकर ट्रेन को किया रवाना

0

ओडिशा के पुरी से चलने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18425 में दो बार आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। शनिवार शाम साढ़े 7 बजे डिस्क ब्रेक जाम होने के कारण AC कोच के नीचे आग लगने से अफरातफरी मच गई। सभी यात्री नीचे उतरे। इसके बाद आग को बुझाया गया।

ट्रेन आग बुझने के बाद दोबारा चली, तो 4 किलोमीटर के बाद इसमें फिर से आग लग गई, जिसके चलते एक बार फिर यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगने से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतर गए। इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी है। दूसरी बार ट्रेन स्टेशन से काफी दूर जंगल के इलाके में रुकी। इस बीच यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने में भी परेशानी हुई।

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स ऑफिसर स्वाति सोनी के मुताबिक, वे अपनी मां जिनके पैर में फ्रैक्चर है, और अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही हैं। लेकिन ट्रेन में आग लगने से मची अफरातफरी में उन्हें काफी परेशानी हुई।

छत्तीसगढ़ में आग की ये खबर भी पढ़ें…

इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग:धू-धूकर जल गया करोड़ों का सामान, रातभर आग बुझाने में लगे रहे दमकलकर्मी

जशपुर जिले के कुनकुरी में शनिवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खाक हो गया। करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। रातभर दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे रहे। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर रविवार तड़के काबू पाया गया है।