Home शिक्षा मेडिकल छात्रों के स्नातकोत्तर में आवेदन की अंतिम तिथि बढी, मेडिकल कॉलेजों...

मेडिकल छात्रों के स्नातकोत्तर में आवेदन की अंतिम तिथि बढी, मेडिकल कॉलेजों को सीट बढ़ाने के आवेदन करने की सुविधा को देखते हुए लिया गया फैसला

0

नई दिल्ली – सरकार ने अगले साल के लिए स्नातकोत्तर में आवेदन की अंतिम तिथि एक महीने से अधिक बढ़ा दी है। यह फैसला संशोधित मानदंडों के अनुरूप मेडिकल कॉलेजों को सीट बढ़ाने के आवेदन करने की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह कदम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भारतीय मेडिकल काउंसिल के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स के उस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद उठाया गया है।जिसमें सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की बात कही गई थी। संशोधित मानदंडों के अनुसार आइसीयू बेड की गिनती अब मेडिकल कॉलेजों की कुल बेड की संख्या के तौर पर की जाएगी। इस नए नियम से कॉलेजों में स्नातकोत्तर की सीटों की संख्या में वृद्धि हो सकेगी। साथ ही अब प्रत्येक स्नातकोत्तर शिक्षक अधिक संख्या में छात्रों को पढ़ा सकेगा।