Home Uncategorized अप्रैल माह के प्रमुख व्रत व त्योहार

अप्रैल माह के प्रमुख व्रत व त्योहार

0

अप्रैल माह हमारे लिए कई त्योहारों की सौगात लेकर आता है। इस माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे। यहां आपके लिए पेश हैं अप्रैल 2019 के मुख्य त्योहारों की सूची- 2 मंगलवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण), 3 बुधवार- मासिक शिवरात्रि, 5 शुक्रवार- चैत्र अमावस्या, 6 शनिवार- चैत्र नवरात्रि, उगादी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा, 7 रविवार- चेटीचंड, 13 शनिवार- राम नवमी, 14 रविवार- चैत्र नवरात्रि पारणा, मेष संक्रांति, 15 सोमवार- कामदा एकादशी, 17 बुधवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), 19 शुक्रवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत, 22 सोमवार- संकष्टी चतुर्थी, 30 मंगलवार- वरुथिनी एकादशी।