महिला एवं अन्य इकाइयों के जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष का मनोनयन
सूरजपुर जिले के मंगल भवन में सोनार उत्थान समाज के ब्लॉक अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष को मनोनीत किए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता नथुनी सोनी ने की इस बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार, रामाश्रय सोनी, सीए. अरुण कुमार गुप्ता उपस्थित थे! आज के बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ महिला एवं युवा सभी सम्मानीय सदस्यों ने सर्वसम्मति से महिला जिला अध्यक्ष संजू सोनी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष रीता सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष संजू सोनी को मनोनीत किए जाने की मांग की इस मनोनयन की अनुशंसा कंचन सोनी सूरजपुर जिला अध्यक्ष रामलाल सोनी सूरजपुर युवा जिला अध्यक्ष ने सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी एवं शिवराम सोनी संभाग अध्यक्ष से कि इन्हें मनोनीत किए जाने की मांग की संभाग प्रभारी संभाग अध्यक्ष ने उन्हें मान्यता प्रदान की एवं हार्दिक बधाई दी अपने दायित्व पर सफल हो की शुभकामनाएं दी बैठक के प्रारंभ में श्री राम भगवान एवं विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी ने उद्बोधन करते हुए समाज में शिक्षा के प्रति ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को जागरूक करने की प्रेरणा दी एवं समाज में फैली हुई कुरीतियां नशा मुक्त समाज बाल विवाह पर रोक सभी युवाओं को स्वयं के रोजगार को प्रोत्साहित करने पर बल दिया सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार ने कहा परशुराम सोनी ने समाज का नेतृत्व किया उनके साथ सुरेश सोनी शिवराम सोनी रघुनाथ सोनी के प्रमुख सहयोग से आज पूरे संभाग में समाज के 20000 लोगों को एक मंच पर लाया सभी जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष से निवेदन किया है कि समाज के हित में काम करें यदि आपको दायित्व मिला है तो समाज हित में कार्य करना होगा समाज की कुरीतियों को दूर करने में मदद करें कंचन सोनी ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है ऐसा संगठन कभी नहीं हुआ परशुराम सोनी जी की अगुवाई में यह संगठन संभाग में पूरा हुआ रामलाल सोनी जी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग को हमें साथ लेकर चलना है आर्थिक रूप से कमजोर समाज के लोगों को ऊपर उठाना है केंद्र सरकार राज्य सरकार की सभी योजनाओं को हमारे ब्लॉक अध्यक्ष हर घर तक पहुंच जाए जिससे समाज के लोगों का विकास हो सके इस कार्यक्रम में कुमारी नंदिनी सोनी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जयनगर जिला सूरजपुर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.3% अंक प्राप्त कर सूरजपुर जिले के साथ-साथ समाज के नाम को भी रोशन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि परशुराम सोनी ने उन्हें सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन रामलाल सोनी रविकांत सोनी ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल सोनी सुरेंद्र सोनी कुंजबिहारी सोनी जगन्नाथ सोनी विजय सोनी दशरथ सोनी, सीए. अरुण कुमार गुप्ता, डॉ सुनील सोनी प्रदीप सोनी गणेश सोनी राधेश्याम सोनी दीप नारायण सोनी राजन सोनी सतीश सोनी शिवराज सोनी अंकुर सोनी दशरथ सोनी गुप्तेश्वर सोनी श्याम बाबू सोनी संतोष सोनी बलराम सोनी निर्मला सोनी संजू सोनी शंकर सोनी सुनीता सोनी प्रतिमा सोनी प्रीति सोनी जवाहर सोनी अनमोल सोनी लीना सर्राफ सुमनलता सोनी गिरजा सोनी लता सोनी किरण सोनी प्रतिभा सोनी संजू सोनी शंकर प्रसाद सोनी दीप नारायण सोनी घनश्याम सोनी अशोक सोनी अंबिका सोनी अंकुर सोनी सुरेश सोनी अरुण सोनी पप्पू सोनी विजय सोनी शंकर सोनी संजय सोनी उमा शंकर सोनी बिहारी सोनी प्रवीण सोनी सिद्धार्थ सोनी ऋतिक सोनी सच्ची सोनी दिनेश सोनी अरविंद सोनी प्रभु दयाल सोनी राजेंद्र सोनी हिमांशु सोनी संजय सोनी विजय सोनी धर्मा सोनी अजय सोनी अनिरुद्ध सोनी सुरेश सोनी अशोक सोनी अक्षेवर सोनी महेंद्र सोनी रोशन सोनी श्रवण सोनी कमलेश सोनी वीरेंद्र सोनी जगतपाल सोनी विकास सोनी बलभद्र सोनी बंधन कुमारी सोनी जयप्रकाश सोनी भूपेंद्र सोनी गायत्री सोनी ऋषि सोनी राधा कृष्ण सोनी अलका सर्राफ संजय सोनी बिहारी सोनी लक्ष्मी सोनी संतोष सोनी विनोद सोनी गिरिवर सोनी सुमित सोनी लालता प्रसाद सोनी कामता सोनी नीरज सोनी बनारसी सोनी हरेक लाल सोनी गिरजा शंकर सोनी कन्हैया सोनी सुमन सोनी गीता सोनी कमलेश सोनी राम आशीष सोनी नंदलाल सोनी जयप्रकाश सोनी अभिषेक सोनी इनके अलावा समाज के वरिष्ठ महिला युवा प्रेम नगर श्रीनगर ब्लॉक भैयाथान ब्लॉक ओडगी ब्लॉक बिश्रामपुर ब्लॉक भटगांव जरही ब्लॉक प्रतापपुर ब्लॉक सूरजपुर ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में समाज के सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित थे।