मुख्य चुनाव अधिकारी शंकर पाण्डेय ने की अधिसूचना जारी, 26 अप्रैल को होगा चुनाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ पंजीयन क्रमांक 5983 के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी शंकर पाण्डेय एवं देवेन्द्र चंद्रवंशी ने 18 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए चुनावी अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार चुनावी प्रक्रिया की तारीख 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार ,स्थान होटल आदित्य, जय स्तम्भ चौक,रायपुर छ्ग निर्धारित किया गया है । मतदाता सूची प्रकाशन, दावा/आपत्ति 20 अप्रैल तक की जा सकेगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 26 अप्रेल 2023 को नामांकन पत्र लेने का समय प्रातः10 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन जमा करने का समय प्रातः 10:35 से 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की छटनी 11: 15 बजे तक, नाम वापसी 11:20 से 11:30 तक, उम्मीदवारों का अंतिम प्रकाशन 11:35 तक होगा। मतदान प्रातः 11:40 से 1:40 तक संपन्न होगा। इसके पश्चात मतगणना कर चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर विजयी उम्मीदवार क़ो प्रमाण पत्र दिया जायेगा।