Home छत्तीसगढ़ भाजपा नें जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन की बनाई रणनीति

भाजपा नें जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन की बनाई रणनीति

0

जिले के तीन सौ बूथो पर भव्य रूप से मन की बात सुनने की जोरशोर से तैयारी

सूरजपुर- भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर, प्रतापपुर व भटगांव क्षेत्र की कोर कमेटियों की बैठक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, भीमसेन अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, चरण सिंह अग्रवाल, अजय गोयल ,रामकृपाल साहू,बनारसी जायसवाल, मोहन सिंह,लालबहादुर तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों व मन की बात कार्यक्रम 100वें एपिसोड की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यक्रमो मे पूरे मनोयोग से जुटने की अपील की।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर, भटगांव, व प्रेमनगर के सभी मतदान केन्द्रों में मन की बात सुनने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि आगामी30अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100वें कड़ी का प्रसारण होगा इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के 100 मतदान केंद्रों पर 100से अधिक लोगों की उपस्थिति में मन की बात का योजना बनाएं।कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री मुरली सोनी ने किया।इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह, संतोष सिंह,महेश्वर सिंह, पुष्पा सिंह, रितेश गुप्ता,अशोक सिंह ,संदीप अग्रवाल, शशि तिवारी, अशोक अग्रवाल, रितेश जायसवाल, दुर्गा शंकर जायसवाल, राजेश्वर तिवारी,शशि सिंह, पुरंजय मिश्रा,दीपक गुप्ता, रामकरण साहू,कपिल पाण्डेय, सुनील गुप्ता, मिथिला बंजारा, अजय अग्रवाल, सत्यनारायण जायसवाल ,लवकेश पैकरा,शिव प्रसाद सिंह ,राजकुमार गुप्ता, राजेश यादव ,महबुल्ला रजा,जगमोहन सिंह, रामशिरोमणि साहू राजेश तिवारी, सुभाष राजवाड़े,अक्षय तिवारी,रामधन राजवाड़े, लीलू गुप्ता, रामेश्वर बैस ,देवधन बिझिया,सुरेंद्र राजवाड़े उपस्थित रहे।