Home छत्तीसगढ़ भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी की सजा के मांग को लेकर...

भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी की सजा के मांग को लेकर साहू संघ सूरजपुर द्वारा माता कर्मा चौक पर शांति सभा का किया आयोजन

0

सूरजपुर:- बेमेतरा मे साहू समाज के भुनेश्वर साहू युवक की हत्या से नाराजगी व्यक्त करते हुए साहू संघ सूरजपुर द्वारा कल सायं को कर्मा चौक सूरजपुर में शांति सभा कर भुनेश्वर साहू के हत्या के दोषियों को फांसी देने को मांग का ज्ञापन भी दिऐ। इस प्रदर्शन के दौरान साहू संघ के जिला महामंत्री गैबीनाथ साहू ने कहा कि हमारे समाज के भाई की निर्मम हत्या कर दी गई, जो बहुत दुखद है। इस घटना को लेकर पूरे समाज मे भारी आक्रोश है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि दोषियों को फांसी दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।

संघ के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ साहू ने कहा कि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। यदि मृतक के परिजनों को न्याय नही मिलेगा तो हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मृतक के सभी परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी भी तत्काल मिलनी चाहिए।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर तंज़ कहते हुए कहा कि.. भूपेश बघेल जी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में जा कर 50 लाख देते हैं, और उनके ही प्रदेश के घटना पर 10 लाख की घोषणा कर इफ्तार पार्टी मनाते हैं,

शांति सभा में साहू संघ जिला सूरजपुर के अध्यक्ष जोखन लाल साहू संरक्षक राम कृपाल साहू, मार्तंड साहू,रामविलास साहू,थलेश्वर साहू ,संतोष साहू,सुनील साहू, राम प्राण साहू, मनीष दीपक साहू, संत लाल साहू, वीरेंद्र साहू, अशोक साहू, लालजी साहू, रमेश साहू, शिवकुमार साहू, मणि प्रताप साहू,सुशील साहू, अशोक साहू महेंद्र साहू दिलीप साहू महेंद्र साहू, दिलीप साहू, सुनील साहू, सुमित साहू, रामकृष्ण साहू, अमरजीत साहू, लक्ष्मी कांत साहू, अजय साहू, सुनील साहू, विनोद साहू ललित साहू नितिन साहू विकास साहू, गुलशन साहू, दिनेश साहू, अनूज साहू, प्रदीप साहू, कृष्ण कुमार साहू, एवं एवं भारी संख्या में साहू समाज की स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।