Home छत्तीसगढ़ कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के देखते हुये आमजनों से अपील

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के देखते हुये आमजनों से अपील

0

सूरजपुर/05 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने बताया है कि वर्तमान में कोविड-19 एवं इन्फ्लूएंजा के प्रकरण में तेजी से वृद्धि पाई जा रही है। इन रोगों के संचरण के रोकथाम करने हेतु विशेष रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, इस हेतु सभी आमजनों से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक रूप से अपील की जाती है। कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर ही जाये। विशेष रूप से को-मोर्बिड वाले व्यक्तियों और बुजुर्गो को भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचाना है, एवं मास्क का प्रयोग करना है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करना है। छींकते या खासते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का इस्तेमाल करें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करना। यदि कोविड के लक्षण पाये जाते है, तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जा कर कोविड जाँच कराये। कोविड जाँच में धनात्मक पाये जाने पर होम आईसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोविड के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि होने पर एवं साथ ही सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जायें तथा चिकित्सक के परामर्श से दवाई ले।