Home छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन ऑनलाइन प्रारंभ

बेरोजगारी भत्ता आवेदन ऑनलाइन प्रारंभ

0

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूवात के साथ ही बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के लिए 1 अप्रैल से पोर्टल प्रारंभ हो गया है। अब बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन भरने के लिए रोजगार कार्यालय के सामने लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। 01 अप्रैल से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। ऐसे आवेदक जो बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने इच्छुक हैं, निर्धारित योग्यता एवं शर्तें पूर्ण करते वे वेबसाईट में बेरोजगार भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन स्वयं कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता के लिये आवेदन करने हेतु कोई समय-सीमा नहीं है। नगरीय निकाय सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगाँव, जरही, प्रेमनगर एवं समस्त जनपद पंचायत सूरजपुर, रामनुजनगर, ओड़गी, भैयाथान, प्रेमनगर प्रतापपुर में आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है। भौतिक सत्यापन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 3-5 पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों 3-4 वार्डों के समूह में कलस्टर बनाए गए है। भौतिक सत्यापन के बाद जल्द ही पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में बेरोजगारी भत्ता का भुगतान प्रतिमाह 2500 रुपए किया जाएगा।